बी टेक छात्र को पीटा गया
कानपुर के बेकनगंज में बेख़ौफ़ अपराधियो का तांडव  देखने को मिला।दबंगो ने मामूली विवाद में बीटेक के छात्र और उसके भाई को बुरी तरह पीटा,ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है,फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ितों का मेडिकल कराने के बाद आगे की कार्यवाही कर रही है ।






 

घटना बेकन गंज थाना क्षेत्र के हीरामन पुरवा इलाके की है ,जहां रहने वाले व्यापारी फैसल खान व उनके भाई  फरदीन खान बीटेक स्टूडेंट के घर के नीचे ही क्षेत्र के दबंग शरीफ और सोनू ने अपनी कर खड़ी कर दी।फरदीन ने उनसे उनकी कार को हटाने के कहा तो दबंग गाली गलौज करने लगे। विवाद होता देखकर फरदीन का बड़ा भाई फैसल आ गए जिसके बाद शरीफ और सोनू ने अपने साथियो को बुला लिया और उनको जमकर बेरहमी से पीटा।

दबंगो इतने से भी जब मन नही भरा तो धारदार हथियार से फरदीन के ऊपर हमला कर दिया जिससे वो लहूलुहान होकर के गिर गया इस दौरान दबंगो की दबंगई देख क्षेत्रीय लोग तमाशबीन बने रहे ,और आरोपी मौके से आराम से भाग निकले ,फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ितों का मेडिकल करा कर मुकदमा दर्ज कर रही है ।